मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

झूठ फरेव का मोहन राज सोशल मीडिया हैंडलर जब बना जनसंपर्क अधिकारी, जिले के आला अधिकारी रहें मौन

मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिनांक 5/1/2023 को अल्प प्रभास पर खजुराहो पहुंचे तब उपस्थिति जनप्रतिनिधियों और लोगों से परिचय करतें हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी से भी परिचय करतें हुए उन्हें शासकीय जनसम्पर्क अधिकारी की अचानक याद आई और उन्होंने वहां उपस्थिति अधिकारियो कर्मचारियों से पूछा की शासकीय पीआरओ कहा हैं तभी जिला जनसम्पर्क कार्यालय छतरपुर में पदस्थ सोशल मीडिया हैंडलर ने बेखौफ होकर अपने आप को जिला जनसंपर्क अधिकारी बताकर मुख्यमंत्री और खजुराहो एअरपोर्ट पर उपस्थिति जिले के आला अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों को हैरान कर दिया।

आपको यहां बताना चाहता हूं की उक्त सोशल मीडिया हैण्डलर पूर्व में भी अपने आपको जी 20 के समय भी जिला जनसंपर्क अधिकारी बताकर सुरक्षा में चूक और एक अधिकारी के पद की गरिमा जैसी घटना को घटित कर चूका है और जिले के मुखिया समेत आला अधिकारी मौन होकर इस सोशल मीडिया हैण्डलर को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए आज तक के इतिहास में जनसम्पर्क विभाग में पदस्त किसी भी सोशल मिडिया हैण्डलर की कभी इतनी हिम्मत नहीं हो सकती कि वह अपने आप को जिला जनसंपर्क अधिकारी बता दे।

इतना ही नहीं हमारे सूत्रों ने बताया की जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ यह सोशल इंडिया हैंडलर चर्चा में आ चुका है जिसके सामने जिले के मुखिया ने भी कभी इसे रोका और टोका नहीं जिला जनसम्पर्क अधिकारी का पद एक गरिमा का पद होता हैं जो जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच खबरों का आदान प्रदान कर तालमेल बनाकर जिला प्रशासन की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कर्ता हैं लेकिन विगत 2-3 वर्षों से जिला जनसम्पर्क अधिकारी के पद की गरिमा सम्बंधित सोशल मिडिया हैण्डलर लगातार गिराने में लगा हुआ हैं और इसका मुख्य कारण जिला प्रशासन के मुखिया की नजरअंदाजी और जिले में परमानेंट जिला जनसम्पर्क अधिकारी ना होना मुख्य वजह हैं। जो ऐसे लोग मुख्यमंत्री के सामने अपने आपको जिला जनसम्पर्क अधिकारी बताने लगते हैं। इतना ही नहीं इस सोशल मीडिया हैण्डलर के द्वारा लगातार शासकीय बाहन का भी दुरूपयोग किया जाता है। लेकिन विभाग और जिले के आला अधिकारी अपनी आंखो में पट्टी बांधकर यह सब तमाशा देखते रहते है। आगे के और भी आपको हमारे द्वारा इस सोशल मिडिया हैण्डलर के चौकाने वाले कारनामें भी उजागर किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button