मध्यप्रदेशशहडोलशहडोल संभाग

चोरी लाखों की FIR हजारों की, SP को शिकायत देकर घर लौटे तो बाइक भी हो गई चोरी

मध्यप्रदेश। शहडोल जिले का ब्योहारी थाना क्षेत्र इन दिनों चोर-उचक्कों और माफिया की शरणस्थली बना हुआ है। रेत माफिया के साथ-साथ अब चोरों का आतंक बढ़ गया है। ताजा मामला ब्योहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 महात्मा गांधी नगर का है। सराफा व्यवसायी विवेक सोनी पिता शिव नरेश सोनी के सूने घर मे 13 मई को अज्ञात चोरो ने धावा बोला और साढ़े पांच लाख रुपये नकद व जेवरात समेत 18.50 लाख रुपए का माल चुरा लिया।

घटना के बाद पीड़ित ने लाखों की चोरी की शिकायत थाने मे दर्ज कराई, लेकिन 18.50 लाख की चोरी की शिकायत को थाने में सिर्फ 26 हजार की रिपोर्ट दर्ज की गई। फरियादी को घर भेज दिया गया। फरियादी ने चोरी गए साढ़े पांच लाख रुपए नगद के आलावा जेवरात की सूची पुलिस को सौंपी थी। यह भी बताया गया था कि जिस बैग में यह जेवरात रखे थे, उसमें इनका बिल भी था, जो चोर ले गए हैं। चोरी गए जेवरात के बिल की दूसरी कॉपी भी दी जा सकती है।

इसके बावजूद लाखों की चोरी को हजारों में बदलकर पुलिस ने साख बचाने का प्रयास किया। निराश होकर पीड़ित विवेक सोनी पिता शिव नरेश सोनी अपने पुत्र के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फ़रियाद सुनाने पहुंचा। उसने घटनाक्रम बताते हुए घर में लाखों की चोरी की सही रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी।

एसपी को शिकायत कर लौट रहे थे और हो गई वारदात-
फरियादी अपनी फ़रियाद सुनाकर घर लौट रहा था, तब घर पहुँचने से पहले शाम लगभग साढ़े सात बजे दूसरे पुत्र ने फोन करके बताया कि घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक एमपी 17 एमआर 1317 चोरी हो गई है। इस घटना को सुनकर पीड़ित को एक और झटका लगा। ब्योहारी मे चोरों के आतंक का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक घर में लाखों की चोरी करने के बाद उसी घर के सामने से मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए। चोरों ने दिलेरी दिखाते हुए पीड़ित सोनी के घर के बगल में रहने वाले एडवोकेट राजेंद्र वैश्य के घर का ताला तोड़कर तीसरी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने वहां से मोबाइल समेत हजारों का सामान चुराया। घटना के समय वैश्य के परिवार के लोग अपने गांव गए हुए थे। एक ही मोहल्ले में सात दिन में तीन बार चोरी हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button