एसपी के निर्देशन में नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही
ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से अल्कोहल की जांच कर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन किए जा रहे हैं जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने, निर्धारित मानक का उल्लंघन कर वाहन मॉडिफाइड कराने, ध्वनि प्रदूषण यंत्रों का इस्तेमाल तथा शराब या अन्य मादक पदार्थ पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में यातायात पुलिस छतरपुर द्वारा पृथक पृथक चेकिंग प्वाइंटों में ब्रेक एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों को चेक किया जा रहा है। रात्रि वाहन चेकिंग दौरान चेकिंग में अल्कोहल की पुष्टि की होने पर 5 वाहनों को जप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की गई। साथ ही बिना हेलमेट दो पहिया वाहन एवं बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालको तथा अनियंत्रित गति से चला रहे वाहन चालकों, ध्वनि प्रदूषण साइलेंसर वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन एवं नशा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।