एसपी के निर्देशन में थाना पुलिस की नशा विरुद्ध अभियान के तहत छापामार कार्यवाही
थाना नौगांव पुलिस ने 63 लीटर, 7 पेटी अवैध शराब कीमती ₹22,750 जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण, सुरक्षित परिवेश हेतु समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में थाना नौगांव में मुखबिर द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम ठठेवरा स्कूल के पीछे खेत की मेड एक व्यक्ति अवैध शराब की पेटी रखे है एवं सप्लाई करने की फिराक में है।
सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की बताए स्थान ग्राम ठठेवरा स्कूल के पीछे खेत की मेड़ में छापामार कार्यवाही की गई।
खेत की मेड़ में 7 खाकी रंग के कार्टून रखे मिले जिन्हें खोल कर देखा गया जिसमें प्रिंस देसी मदिरा लेमन कंपनी का मोनो लगा हुआ था। प्रत्येक कार्टून में 50 क्वार्टर थे। एक क्वार्टर में शराब की मात्रा 180 एमएल है। 7 कार्टूनों में पाए गए 350 क्वार्टर में कुल शराब की मात्रा 63 लीटर कीमती करीब 22750 रूपए आकी गई।
शराब के संबंध में वैध कागज होना पूछा जो ना होना बताया। समक्ष गवाहन अवैध शराब जप्त कर आरोपी रामकिशोर त्रिपाठी उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 सिविल अस्पताल के पास नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर थाना नौगांव में आबकारी अधिनियम धारा 34 2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह प्रधान आरक्षक जयकुमार, रामगोपाल, देवीदास, सुनील त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, द्रगपाल सिंह एवं आरक्षक मुकेश बिल्थरे, जितेंद्र, गजेंद्र, अजय, राजू पहाड़ सिंह, अनिल साहू, बृजलाल, हरेंद्र एवं महिला आरक्षक रानू राजा की अहम भूमिका रही।











