भड़काऊ बयानों से माहौल खराब करने वाली भाजपा नेत्री के खिलाफ पत्रकारों ने एसपी को दिया ज्ञापन

छतरपुर। पिछले दो दिनों से नौगांव निवासी भाजपा नेत्री भारती साहू द्वारा शहर के कुछ पत्रकारों पर अनर्गल आरोप लगाते हुए फेसबुक लाइव के माध्यम से अशोभनीय, अमर्यादित, अपमानजनक भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा नेत्री के इस कृत्य से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
अधिमान्य पत्रकार अखिलेश पटैरिया, मुरसलीन खान और पुष्पेंद्र दीक्षित द्वारा नौगांव निवासी भाजपा नेत्री भारती साहू के खिलाफ की गई शिकायतो की कुछ समाचारों का प्रकाशन अपने-अपने चैनल और समाचार पत्रों में किया गया था। पत्रकारों द्वारा किए गए समाचार प्रकाशन से नाराज होकर भाजपा नेत्री भारती साहू द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार फेसबुक लाइव के माध्यम से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
भारती साहू द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों से जिले का धार्मिक माहौल बिगड़ने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखकर सोमवार को जिले के आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए भारती साहू द्वारा किए गए कृत्य को गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।