पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस की प्रभावी कांबिंग गश्त में सख्त एक्शन कार्यवाही
7 जिला बदर आरोपी, 42 अवैध शराब, 2 अवैध शस्त्र, 7 जुआ एवं सट्टा, 54 वारंटी, अन्य सहित कुल 126 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के नेतृत्व में जिला छतरपुर में समस्त थानों में दिनांक 28 मई की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान कार्यवाही की गई। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला बदर हुए 57 आरोपियों को चेक करते हुवे गुंडा एवं निगरानी बदमाश को चेक किया गया।
जिला बदर आरोपी जिले के भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने पर थाना कोतवाली-
आरोपी राजू दुबे बुंदेलखंड गैरेज के सामने छतरपुर (20 अपराध), मनीष विश्वकर्मा उर्फ पेंटर (8 अपराध), राजेश कोरी निवासी लोधी कुइयां (6अपराध)
थाना सिविल लाइन-
सोनू शूटर उर्फ सोनू अहिरवार निवासी बीडी कॉलोनी देरी रोड छतरपुर (6 अपराध), प्रभाकर आदिवासी निवासी चंद्रपुरा (6 अपराध), देवराज आदिवासी निवासी चंद्रपुरा (6 अपराध), चांद खान निवासी अनगढ़ टोरिया छतरपुर (7 अपराध) को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना महाराजपुर- में आरोपी राजेश कुशवाहा निवासी भटीपुरा एवं थाना राजनगर- में आरोपी पवन यादव ग्राम नांद के पास से अवैध धारदार हथियार मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस-
कोतवाली पुलिस ने सट्टा खेल रहे आरोपी सिद्धांत दुबे निवासी कड़ा की बरिया छतरपुर के कब्जे से सट्टा में प्रयुक्त मोबाइल फोन कीमत ₹10000 का जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
थाना बिजावर-
पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे आरोपी राजेश रैकवार, टीपू खान, रईस खान, पूरन आदिवासी, रमेश सेन निवासी बिजावर के कब्जे से 1610 रुपए नगद एवं ताश की गड्डी जप्त कर गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की। एवं आरोपी इदरीश खान को ₹300 नगद सट्टा पर्ची के साथ सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना यातायात-
पुलिस द्वारा ओवर लोड ट्रक पर चालानी कार्यवाही कर ₹22000 शासकीय कोष में जमा करवाए गए। एवं ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से अल्कोहल की पुष्टि होने पर 4 नशा कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वाहन जप्त किए गए।
जिले में 5 पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित 227 पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले के सभी जिला बदर, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश को चेक करते हुए सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण कर चेकिंग की गई। अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
कांबिंग गस्त में जिले में 197 सम्मन, 120 जमानती वारंट तामील किए गए। 37 गिरफ्तार वारंटी एवं 17 स्थाई वारंटी, 7 जिला बदर आरोपी, अवैध शराब के 42 आरोपी, अवैध धारदार हथियार के 2 आरोपी, जुआ सट्टा के 7 आरोपी, वांछित अपराधियों सहित कुल 126 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।