मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: वाटरलैंड वाटर पार्क में डूबने से मासूम बच्चे की मौत

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत नारायणपुरा रोड पर स्थित वाटरलैंड वाटर पार्क में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का जिससे रो-रो कर बुरा हाल हैं।
जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय हिमांशु उर्फ बाबू रैकवार पिता हरदेव रैकवार निवासी हनुमान टौरिया के पीछे पठापुर रोड की डूबने से हुई मौत, मासूम चाचा के साथ नहाने के लिए गया था बच्चा,परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल,वाटर पार्क में नहीं थे सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम,ओरछा रोड थाना क्षेत्र के फोर लाइन महोबा रोड बाईपास के समीप की घटना,मृत बच्चे के शव को परिजन ले गए बिना पोस्टमार्डम कराए,मौजूदा पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस ने पोस्टमार्टम की दी समझाइए परिजन बोले बड़े हॉस्पिटल में दिखाना है ।