निवाड़ीमध्यप्रदेशसागर संभाग
कांबिंग गस्त में धरे गए गुंडे बदमाश,डीआईजी ललित शाक्यवार ने निवाड़ी जिले की पुलिस को अपराधियो पर कार्यवाही के दिए निर्देश, थानों का निरीक्षण भी किया

मध्यप्रदेश। प्रदेश के निवाड़ी जिले में कल शनिवार को कांबिंग गस्त के दौरान डीआईजी ललित शाक्यवार ने निवाड़ी जिले की पुलिस को पहले अपराधियों पर कार्रवाई करने सहित विभिन्न दिशा निर्देश दिए, उसके बाद वे स्वयं निवाड़ी जिले के अनेक थानों के निरीक्षण में धर पकड़ की उन्होंने जानकारी ली,साथ ही स्थाई वारंटी जिला बदर,फरार आरोपी अवैध गतिविधि के ठिकानों पर भी दबिश देने के निर्देश भी दिए,जिस दौरान पुलिस को अनेक सफलता मिली।