मध्यप्रदेशकटनी

राहगिरो को टक्कर मारते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर दौडता रहा अंत मे चारो खाने हुआ चित्त

कटनी। जिले के कैमोर में कल 24 जून को ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2921 अनाडी ड्राइवर के हाथो रोड पर दौड लगा रहा था, अंदाजा लगाया जा रहा है की रोड पर ड्राइवर वाहन चलाना सिख ही रहा थी की अचानक साइकिल सवार को टक्कर मार घायल कर वहा से तेज गती से फरार हुआ घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर घबराहट बस अपना आपा खो बैठा और वह कैमोर विजयराघवगढ़ मार्ग पर बीच रोड पर पलट गया, जिसमे कंडक्टर की हालत देखने वाले राहगिरो ने मृत समझा किन्तु कंडक्टर ड्राइवर दोनो गम्भीर रूप से घायल बताए गये चालक की हालत गंभीर, कंडक्टर को भी आईं चोटें। बताया जा रहा है की साइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल करने के बाद भाग रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस घटना के दौरान जहां ट्रक बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया तो वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कंडक्टर को भी चोटें आईं।

घटना मे छतिग्रस्त वाहन पर सीमेंट लोड थी वाहन नम्बर क्रमांक एमपी 19 एचए 2921, कैमोर से कटनी की तरफ जा रहा था। तिलक चौक कैमोर से गुजरते हुए एक साईकल सवार को जोरदार ठोकर मारी जिसमे साइकिल सवार को टक्कर मारकर जब चालक ट्रक लेकर भाग रहा था तभी मोड़ के समीप वाहन बेलगाम हो कर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक अमरैयापार निवासी विपिन सिंह गौंड पिता हरी सिंह गौंड उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं चालक मुकेश सिंह पिता मनसुख सिंह निवासी अमरैयापार भी घायल हुआ।

घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ भेजा गया जहां ट्रक चालक की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में घायल हुए साइकिल सवार शोभाराम रजक को भी रेफर कर दिया गया। घटना की बजह वाहन मालिक की लापरवाही जो किसी भी के हाथो वाहन की चाभी थमा देते हैं ऎसे मामलो मे वाहन मालिकों पर भी मामला दर्ज होना चाहिए किन्तु वाहन मालिक मौत का तांडव का खेल होने के बाद सिर्फ इलाज कराने को कह कर बच निकलते हैं वही कानून व्यवस्था थी ऎसे लोगों पर कार्यवाही करने की बजाए उनके साथ मानवता का परिचय देती है।

(रिपोर्टर- प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button