मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

बड़ी खबर: जघन्य हत्याकांड, माँ सहित दो अबोध बच्चियों की बेरहमी से हुई हत्या

मध्यप्रदेश। सागर में हुआ जघन्य हत्याकांड, माँ सहित दो अबोध बच्चियों की बेरहमी से हुई हत्या, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित मकान में हुई वारदात, हत्या का कारण और आरोपी अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में।

जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम के सामने नेपाल पैलेस स्थित मकान के अंदर खून से लथपथ पड़ी वंदना पटेल, अवंतिका और अनविका की लाशें मिलीं। नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। उन्होंने रात 10:50 पर ससुराल वालों को फोन पर सूचना दी कि पत्नी 32 वर्षीय वंदना, 8 वर्षीय बेटी अवंति का शव किचन में और 3 साल की बेटी अनविका की किसी ने हत्या कर दी।

सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मकान के अंदर वंदना और अवंति का शव किचन में और अनविका की लाश बेडरूम में पलंग के नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। हमलावर ने बच्चों के सिर में पेंचकस से हमला किया, वहीं वंदना का सिर दीवार से मारने के बाद गला रेता गया। कमरे और किचन में काफी खून बिखरा था। पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल ने बताया कि पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर 2 बजे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। रात 10:50 पर जीजा का फोन आया तब घटना के बारे में पता चला।

तीनों के सिर से खून बह रहा था। घटना स्थल को देख प्रतीत हो रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार हथियार और पेंचकस से ताबड़तोड़ वार किए गए। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की दो मंजिल पर किराएदार रहते हैं। आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी वारदात हो गई और किसी को मां-बेटियों की चीख तक सुनाई नहीं दी। रात 1 बजे मौके पर पहुंचे आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके ने तफ्तीश की। फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आईजी वर्मा का कहना है कि हत्या हुई है, लेकिन कैसे और किसने की यह अभी बताना संभव नहीं।

(शक्ति न्यूज़ ब्यूरो- चौधरी शशि कुमार कुर्मी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button