चुनावी एवं पुरानी रंजिश को लेकर 35 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट
मौत के पहले मृतक ने दिया बयान

छतरपुर। चुनावी एवं पुरानी रंजिश को लेकर 35 वर्षीय युवक को लाठी डंडे और धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, मौत के पहले मृतक ने दिया बयान। मृतक के भाई अभिषेक शुक्ला निवासी गहबरा थाना गौरिहार ने बताया कि मेरे भाई विजय उर्फ लाला तिवारी जब गांव से अन्य गांव में अनाज लेने जा रहा था तभी रास्ते में रेकी करके सात लोग एवं तीन अन्य लोगो स्कॉर्पियो से उतारे और लाठी डंडों लात घुसो से हमला बोल दिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया घायल अवस्था में गौरिहार उप स्वास्थ्य केंद्र युवक को ले गए।
जहां पर मृतक ने मौत के पहले पुलिस और तहसीलदार के सामने बयान भी दिए हैं, वहीं मृतक के भाई का कहना है कि पूर्व में भी विवाद हुआ था जिसमें मेरे भाई के साथ मारपीट की गई थी जिस संबंध में गौरिहार थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस की लचर व्यवस्था और शक्ति से कार्रवाई न करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
जिसमें मेरे 35 वर्षीय भाई की मौत हुई है जब यह घटना हुई उस दौरान अभिषेक शुक्ला और पंकज शुक्ला साथ में थे लेकिन धारदार हथियार और लाठी डंडों को देखकर वह वहां से भाग निकले लेकिन अपराधियों ने मेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया, वही मृतक के भाई ने बताया कि जो हमलावर थे पप्पू अहिरवार, राकेश तिवारी, रवि अहिरवार, सत्येंद्र अहिरवार, जीतू अहिरवार, कल्लू शुक्ला, सीताराम शुक्ला, छोटू शुक्ला,पप्पू शुक्ला,छोटा शुक्ला ने घटना को अंजाम दिया है।











