छतरपुर नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना मे हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच होगी
ललिता यादव के प्रश्न पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने विधानसभा में की घोषणा

छतरपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में कहा है कि छतरपुर नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना मे हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय कमेटी जांच करेगी और वाउचर मे हस्ताक्षर करने वालों पर भी कार्यवाही होगी। यह मामला छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने सदन में उठाया था। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने वाले 90 अपात्र लोग आज भी लापता हैं।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने नगर पालिका छतरपुर मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे हुई अनियमितताओ का मामला मध्य प्रदेश विधानसभा में उठाते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बताया कि 21 नहीं 90 अपात्रों को राशि दी गई जिसे वे डकार गए वहीं 3417 प्रकरण सरेंडर किए गए।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नगर पालिका छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत गठित जांच समिति के प्रतिवेदन में उल्लेखित 372 हितग्राहियों में से 21 हितग्राही अपात्र पाये गये जिनको राशि दी गई