मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

युवा अपने माता पिता की सेवा करें और शुभ मौके पर पौधे लगाएं: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

वसंत पंचमी पर आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में 38 प्रतिभागियों का गोल्ड मेडल से हुआ आत्मीय सम्मान, सायक्लोनमैन डा. महापात्रा को यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से नवाजा

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर का तृतीय दीक्षांत समारोह वसंत पंचमी के पावन अवसर पर पूरी भव्यता, दिव्यता और गरिमा के साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई जी पटेल की अध्यक्षता में सोल्लास संपन्न हुआ।इस अवसर पर राज्यपाल जी ने प्रख्यात मौसम विज्ञानी एवं सारस्वत अतिथि डा. मृत्युंजय महापात्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ललिता यादव उपस्थित रहीं।

मीडिया संयोजक डा.सुमति प्रकाश जैन एवं सदस्य श्री एनके पटेल के मुताबिक इस तीसरे दीक्षांत समारोह को यूनिवर्सिटी में आयोजित करने हेतु माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई जी पटेल ने वसंत पंचमी के पावन अवसर की तिथि प्रदान की थी। दीक्षांत समारोह को प्रेरक संबोधन देते हुए राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को बहुत कठिनाई से पढ़ाते हैं, इसलिए बच्चों को उनका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। उनकी सेवा करने की प्रतिज्ञा विद्यार्थियों को लेनी होगी। इसी तरह परिवार में किसी भी शुभ कार्य जैसे जन्मदिन, विवाह की सालगिरह जैसे शुभ अवसरों पर प्रत्येक सदस्य एक पौधा लगायेगा तो सभी सदस्यों के हिसाब से देश में पर्याप्त हरियाली हो जाएगी और क्लाइमेट चेंज जैसी समस्याओं से बहुत हद तक निजात मिल सकेगी।राज्यपाल जी ने आगे कहा कि आज आप उपाधि पाकर किसी न किसी सेवा में लग जाएंगे, तब आप खुद के साथ दूसरों के बारे में भी सोचे, सहयोग करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम, कमिश्नर सागर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, डीआईजी श्री ललित शाक्यवार, कलेक्टर श्री संदीप जीआर, एसपी श्री अमित सांघी, एडीएम श्री नम: शिवाय अरजरिया, एड. एसपी श्री लोकेंद्र सिंह सहित राजभवन के अधिकारी, राजनेता एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सारस्वत अतिथि एवं साइक्लोनमैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ.मृत्यंजय महापात्रा ने डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किए जाने के प्रति यूनिवर्सिटी का आभार जताते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज देश में यंग जनरेशन ज्यादा है, जो क्रिएटिव होते हैं। युवा पीढ़ी साइंस एंड टेक्नोलॉजी को आसानी से ग्रहण कर लेती है। इस इनोवेटिव टीम को देश के विकास हेतु आगे आना चाहिए। डॉ महापात्रा ने डिजिटल इंडिया पर जोर देते हुए इसे अधिक से अधिक अपनाने की बात कही।आपने मौसम विज्ञान विभाग के कार्यों तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके निर्देशों को मानते हुए बहुत सी आपदाओं से बच सकते हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल जी सहित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण शुभारंभ किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय के कुलगान की मधुर प्रस्तुति दी। कुलपति प्रो. शुभा तिवारी और कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल ने मंचासीन अतिथियों का आत्मीय स्वागत कर स्मृति चिन्ह्र भेंट किये। कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने अपना दीक्षांत प्रतिवेदन किया एवं सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने यूनिवर्सिटी के न्यूज लेटर छत्रछाया तथा स्मारिका दीक्षावाणी का विमोचन किया।

दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों की उपाधियों तथा स्वर्ण पदक के वितरण के क्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, चित्रकला, संगीत ,समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास ,भूगोल, राजनीति शास्त्र, एम.एस- सी. भौतिक शास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, वनस्पतिशास्त्र, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइकोवायलॉजी, प्राणीशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, कंप्यूटर साइंस बी.एस- सी, बी.ए ,बी. लिब ,एलएलएम, एलएलबी, बीए- एलएलबी आर्नस, बीए- एलएलबी, एमकॉम व बीकॉम, एमएड और बीएड, एमएचएससी और बीएचएससी के कुल 124 छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं इनमें से सर्वोच्च अंक पाने वाले 38 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए।कुलपति प्रो.शुभा तिवारी ने उपाधिधारी एवं स्वर्ण पदक विजेताओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा.आरडी अहिरवार एवं डा. दुर्गावती सिंह ने अपना काम बखूबी निभाया। अंत में कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

दीक्षांत समारोह के प्रारंभ में राज्यपाल जी एवं ने अतिथियों ने कार्यपरिषद एवं विद्या परिषद सदस्यों के साथ फोटो सेशन एवं शोभा यात्रा में भाग लिया तथा शैक्षणिक यात्रा में सहभागिता की।कार्यक्रम के समापन के बाद राज्यपाल जी तथा अतिथियों ने चित्रकला विभाग द्वारा लगाई गई आकर्षक आर्ट गैलरी का रुचिपूर्वक अवलोकन कर सराहना की।कार्यक्रम का समापन इस वर्ष भी जबलपुर से आए पुलिस बैंड के द्वारा मधुर धुन में प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button