किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हथियारधारी को बड़ामलहरा पुलिस ने दबोचा
अपराधी लोकेंद्र सिंह बुंदेला के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट जैसे 4 अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर गम जैन के निर्देशन में इन दिनों समूचे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें आदतन अपराधियों सहित अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में बड़ा मलहरा थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने एसडीओपी बड़ा मलहरा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं मुख्य रूप से रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बड़ा मलहरा पुलिस ने किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक आदतन अपराधी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, उक्त अपराधी के खिलाफ कई मामले दर्ज है। थाना बड़ा मलहरा पुलिस को रोड पेट्रोलिंग के दौरान लखनवा टिगड्डा थाना क्षेत्र बड़ा मलहरा में एक व्यक्ति के अवैध हथियार लहराते हुए दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जितेंद्र वर्मा एवं पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची। पुलिस को आता देख संदेही ने भागने का प्रयास किया, घेराबंदी कर तलाशी ली गई। संदेही कमर में दाहिनी तरफ अवैध हथियार 315 बोर का देसी कट्टा खोसे था एवं पेट की जेब में कारतूस रखे था। सावधानी पूर्वक अवैध हथियार एवं कारतूस आरोपी के पास से जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी लोकेंद्र सिंह बुंदेला ग्राम मवई का निवासी है एवं आदतन अपराधी है। जिसके विरुद्ध वर्ष 2020 से शासकीय कार्य में बाधा डालने, वर्ष 2022 में बलवा एवं मारपीट के दो अपराध, वर्ष 2023 में मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।











