विवादित करोड़ो की जमीन को लाखो में खरीदा, कब्जे को लेकर हुआ भारी विवाद
क्या भूमाफियाओं के इशारे पर काम कर रहे सीएम मोहन यादव के राजस्व के अधिकारी, नायब तहसीलदार ने ऐसे कितनो लोगो को दिलाया कब्ज़ा, कई भाजपा नेताओ के नाम आएं सामने-सूत्र

छतरपुर। दीपेंद्र चौरसिया पिता मोहनलाल चौरसिया निवासी छतरपुर ने विवादित करोड़ो की जमीन को लाखो में खरीदा, कब्जे को लेकर हुआ भारी विवाद, 14 महीने पहले कराई थी विवादित जमीन की रजिस्ट्री, उसी समय नहीं लिया कब्जा, जानकारी के मुताबिक ओरछा रोड थाना अंतर्गत थाने के पास मैन रोड पर खसरा नंबर 1114, 1115 मोजा सौर की खरीदी थी जमीन।
सूत्रों की माने तो दीपेंद्र चौरसिया ने विवादित जमीन को खरीद कर जमीन को खाली कराने के लिए राजस्व और पुलिस से की सेटिंग, न्यायालय में केस चलने के बाद भी जबरन नायब तहसीलदार इंदू गौड़ ने मौके पर पहुंच कर दलित परिवार को पुलिस से उठवाया, थाने में कराया बंद, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार, क्या भूमाफियाओं के इशारे पर काम कर रहे सीएम मोहन यादव के राजस्व के अधिकारी, क्या बोले विवादित जमीन खरीदने वाले दीपेंद्र चौरसिया, दलित परिवार के लोगो ने जबरन सीमाकंन कराने ओर गुर्गो द्वारा धमकाने के लगाए आरोप किस तरह गोल मोल जवाब देती नजर आ रही नायब तहसीलदार देखें विडियो।