गौरिहार पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हत्या करने वाले आरोपी रवि अहिरवार के विरुद्ध 14 अपराध एवं छोटू शुक्ला के विरुद्ध 5 अपराध दर्ज

छतरपुर। दिनांक 30 जुलाई की दोपहर थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहबरा में कुछ लोगों द्वारा एकत्रित होकर पीड़ित के स्कार्पियो वाहन को रोक कर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचाई गई थी, थाना गौरिहार पुलिस द्वारा पीड़ित व साक्षियों के कथनों के अनुसार 7 नामजद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की हत्या के प्रयास सहित संबंधी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पीड़ित को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, जहां पीड़ित की मृत्यु की पुष्टि हुई थी। पीड़ित के मृत्यु के पूर्व कथनों, एकत्रित साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उक्त पंजीबद्ध प्रकरण में हत्या की धारा की बढ़ोतरी की गई।https://youtu.be/SEi6J3p-BIw?si=O8b4OnaimnXB5pwb
थाना गौरिहार पुलिस द्वारा हत्या करने वाले सभी आरोपियों की तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। मृतक लालाभाई उर्फ विजय तिवारी की हत्या करने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों रवि उर्फ रविंद्र अहिरवार पिता सुरेश अहिरवार निवासी ग्राम गहबरा, उदयभान पूर्व छोटू शुक्ला पिता गणेश शुक्ला निवासी गहबरा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
अभियुक्तों द्वारा उक्त हत्या की घटना कारित करना स्वीकारा गया, आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार लाठी, डंडा बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी रवि अहिरवार व छोटू शुक्ला आदतन अपराधी हैं, रवि अहिरवार के विरुद्ध मारपीट अवैध हथियार अवैध वसूली जैसे 14 अपराध, एवं छोटू शुक्ला के विरुद्ध 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। हत्या के प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में गौरीहार थाना प्रभारी उदयवीर सिंह तोमर, उनि. राजकुमार सिंह, सउनि.धर्मेंद्र त्रिपाठी, सउनि. जीवनलाल, आर.अमित शर्मा, आर.संदीप पाठक, आर. शिवम, आर.रामकिशोर, आर.महेंद्र सचान, आर.धर्मेंद्र यादव, आर.कमलेश लोधी एवं पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।