मध्यप्रदेशकटनी

कलेक्टर ने छात्रों को नशा मुक्ति की दी सलाह, शासकीय भवनो का किया निरीक्षण

राजस्व महा अभियान का लाभ हर हितग्राहियों और किसानो को मिले: कलेक्टर अवी प्रसाद

कटनी। विजयराघवगढ़ तहसील पहुचे कलेक्टर ने अनेको कार्यो का निरिक्षण किया व उचित मार्गदर्शन के साथ आदेश दिए। कटनी अवी प्रसाद का दौरा आज विजयराघवगढ़ तहसील छेत्र मे हुआ सर्व प्रथम कलेक्टर अवी प्रसाद ने देवराकला लक्ष्मी कांवेट पब्लिक स्कूल मे चल रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम मे हिस्सा लिया छात्रों को नशे से दूर रहने की बात श्री प्रसाद ने कहते हुए कहा की माता पिता अपने बच्चों के लिए आर्थिक तंगी से गुजर कर आप लोगों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराते हैं माता पिता की आशा विश्वास को कायम आप सभी छात्रों को रखते हुए नशे से दूर रह कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी है।

देवराकला कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर महोदय शासकीय आईटीआई का निरिक्षण करने पहुचे जहा पर निर्माण कार्य को देख कटनी कलेक्टर ने गुडवत्ता पूर्ण कार्य करने तथा समय सिमा का ध्यान रखते हुए कार्य को जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए।

तदपरांत विजयराघवगढ़ तहसीलदार कार्यालय पहुच कर भवन का निरिक्षण किया और इन दिनों चल रहे राजस्व महा अभियान मे सभी राजस्व अधिकारी कर्मचारी रुचि दिखाते हुए समय सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य करे। कलेक्टर अवी प्रसाद ने कहा की नामांतरण, बटवारा, नक्शा, पीएम किसान , ई के वाई सी जैसे कार्यो को समय सिमा पर करे किसानो हितग्राहियों को शासन की हर योजनाओं का लाभ मिले सभी समय का ध्यान रखे और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे।

इस दौरान उपस्थिति रहे विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी बृतेश जैन विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामअवतार पटेल पीडब्ल्यूडी अधिकारी श्रीमति शारदा सिंह एसडीओ श्री पटेल नायाब तहसीलदार पीके वर्मा आदी प्रशासनिक काफिला मौजूद रहा।

(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button