एसडीएम ने हवा मे उडने वाले ठेकेदार के काटे पर
मेसर्स अंजन सेठी को 15 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण व दो दिवस के अंदर जबाब तलब करने का आदेश हुआ जारी

कटनी। विजयराघवगढ़ एसडीएम के आदेश पर नल जल योजना मे भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार मेसर्स अंजन सेठी पर हुई कार्यवाही सहायक यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग उपखंड विजयराघवगढ़ ने दी नोटिस 15 दिन की समय सीमा निर्धारित हुई दो दिन मे देना होगा जबाव।
शासकीय योजनाओं के साथ खिलवाड़ करना पडा महगा ठेकेदार ने समीक्षा बैठक मे सामिल न होने की मिलेगी सजा नोटिस मे 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने व 2 दिवस के अंदर जबाव तलब करने का दिया नोटिस। पूर्व मे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने नल जल योजना का मुद्दा विधानसभा मे उठाया था जिसके बाद प्रशासनिक कवायद सुरु हुई कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद ने जिला स्तरीय बैठक बुलाई जिसम नल योजना के रुके कार्यो को जल्द से जल्द कराने के आदेश दिए प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के मार्गदर्शन पर विजयराघवगढ़ मे 20.07.2024 को नल जल योजना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई बैठक मे सभी विभागो के अधिकारी जन प्रतिनिधि व सम्बंधित ठेकेदार पंचायत सरपंच सचिव की उपस्थिति मे विंदूबार गावो की जानकारी ली गयी जिसके फलस्वरूप नल जल योजना मे भारी लापरवाही पाई गयी ठेकेदार द्वारा अधूरे कार्य किए गये जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की 20.07.2024 की बैठक मे ठेकेदार मेसर्स अंजन सेठी सामिल नही हुए ठेकेदार की अनुपस्थिति से नाराज एसडीएम ने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग को तुरंत आदेश कर नोटिस देने व जबाव तलब करने के आदेश दिए इसी तारतम्य मे विजयराघवगढ़ लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग ने नल जल योजना मे भ्रष्टाचार करने व बैठक मे सामिल न होने को लेकर ठेकेदार को नोटिस के माध्यम से दो दिन के अंदर कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर जबाव तलब करने व 15 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करने के आदेश जारी किए।
विजयराघवगढ़ प्रभारी सहायक यंत्री दिनेश इनवाती ने नोटिस के पश्चात बताया की नल जन योजना शासन की प्रमुख योजनाओं मे से एक है छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा मे इस मुद्दे को उजागर किया था तथा कलेक्टर कटनी के मार्गदर्शन पर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने समीक्षा बैठक ली थी इसी तारतम्य मे भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार व अनुपस्थिति रहने वाले मेसर्स अंजन सेठी को नोटिस दी गयी है अगामी समय पर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति मे एसडीएम महोदय द्वारा दंडात्मक कार्यवाही होगी।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)