छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बड़ी खबर: गधा और गधाईया का धूमधाम से हुआ विवाह
अच्छी बारिश की कामना को लेकर गधा और गधाईया को बनाया गया वर और वधू ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ सभी समाज के लोगों ने कराया विवाह संपन्न खूब नाचे बाराती

मध्यप्रदेश। बुंदेलखंड में परंपरा के अनुसार छतरपुर में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ जिसमें छतरपुर के गोवर्धन टॉकीज से लेकर चौक बाजार तक गाजेबाजे के साथ गधा और गधाईया कि पहले बारात निकाली गई और बाराती नाचते हुए नजर आए वही गधा को बर पक्ष और गधाईया को वधू पक्ष बनाया गया और माला पहनाई गई, सोल से सम्मानित किया।
लड्डू खिलाए, बाराती भी खूब नाचे, इस विवाह में हिंदू समाज के लोगो के साथ साथ मुस्लिम, सिख और इशाई समाज के लोग शामिल हुए और विवाह संपन्न करते हुए जिले में अच्छी बारिश की कामना की गई साथ में ढोल नगाड़े भी बजे और हुई निछावर।