मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग: हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

छतरपुर। आज दोपहर हरिओम शुक्ला की गोली मार कर हत्या, आरोपी फरार, सिटी कोतवाली के महोबा रोड RTO ऑफिस के पास की घटना, एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा, कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर सहित भारी पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशन पर टीम हुई सक्रिय।