सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह में पी जी कालेज गढ़ाकोटा,(महिला) एवं पुरुष वर्ग में रहली विजेता

@गढ़ाकोटा पीएल पटेल। सोनभद्र नदी के तट पर स्थित श्री गणेशसंस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में दिनांक 15 नवंबर से आरंभ कबड्डी खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत युवा जागृति संगठन के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शानदार फाइनल मुकाबले दिनांक 28 नवंबर 2025 शाम 4 बजे कार्यक्रम का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ साथ संपन्न किया गया श्री गणेश मंदिर कबड्डी मैदान गढ़ाकोटा में सांसद खेल महोत्सव पं. श्री गोपाल भार्गव स्थानीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में पंडित अभिषेक भार्गव युवा जाग्रति संगठन अध्यक्ष के मार्गदर्शन में समस्त सहयोगी टीम के द्वारा आयोजित किया गया।

विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं युवा भाजपा नेता पं. अभिषेक भार्गव के साथ विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरुष्कृत किया। आज दो फाइनल मुकाबले रहे, जिसमें पी. जी. काॅलेज गढ़ाकोटा की गर्ल्स टीम एवं रहली पुरुष राॅयल्स टीम विजयी रही।

इस अवसर पर नगर के पत्रकार बंधु मनोज तिवारी प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा संजय दुबे पूर्वअध्यक्ष जनपद पंचायत रहली वर्तमान कोषाध्यक्ष भाजपा सुधीर यादव पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल गढ़ाकोटा भरत चौरसिया चौरसिया पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा कुलदीप पाराशर एसडीएम रहली संजू तिवारी मितेंद्र चौहान एवं समस्त भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गण मान्य नागरिक एवं दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में उपस्थित नगरवासीयो की गरिमा मयीउपस्थिति रही , जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।













