शासन की योजनाओं को पात्र हितग्राही तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: कलेक्टर
नवागत कलेक्टर ने प्रेसवार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की

छतरपुर। नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार की देर शाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने बाद मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता की और सभी का परिचय प्राप्त करते हुए सभी से जिले के विभिन्न विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने कहा कि जिले में प्राथमिकता के आधार पर अंतिम छोर के पात्र व्यक्ति तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। साथ जिले के आमजनों की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग से जुड़े विशेष बिन्दुओं पर फोकस के साथ कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। जिससे जिले में सुशासन का वातावरण निर्मित हो सके और सुशासन के विजन पर कार्य हो।
कलेक्टर ने आज जिले भर के सभी पत्रकारों को सबसे पहले अपना परिचय दिया औरउसके बाद पत्रकारों से उनका परिचय प्राप्त किया। उसके बाद पत्रकारों के द्वारा जिले के विकास के संबंध में किए गए प्रश्रों का जबाव कलेक्टर ने एक एक करके दिया और पत्रकारों से आशा की कि अच्छा काम करने वालों को भी पत्रकार प्रोत्साहित करें। ताकि उनका मनोबल बढ़े।
कलेक्टर ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि छतरपुर शहर के चहुमुखी विकास के लिए हर कदम उठाए जाएंगे और जो भी समस्याएं पत्रकारों ने कलेक्टर को बताई मौके पर बैठी जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिहार ने नोट किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले भर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में इन समस्याओं के निदान के लिए प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर ने इस अवसर पर पत्रकारों के अच्छे सुझाव देने का स्वागत भी किया।
पत्रकारों ने बताया कि छतरपुर रेडक्रास सोसायटी में काफी समय से बैठकें नहीं हुई हैं और न ही रेडक्रास सोसायटी में कोई काम हो रहा है कलेक्टर ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र रेडक्रास सोसायटी की बैठक बुलाकर उसे पुर्नजीवित किया जाएगा।
इसके अलावा जिले में शासकीय जमीनों व शासकीय भवनों पर कब्जा किए जाने की भी बात उठाई तो कलेक्टर ने ऐसे सभी भवनों को चिन्हित कर कब्जाधारियों से कब्जा हटाए जाने की बात कही। कुल मिलाकर कलेक्टर जैसवाल ने पदभार ग्रहण करते हुए सबसे पहले पत्रकारों से मुलाकात कर अपनी छवि को बरकररार रखा हालांकि इस पत्रकारवार्ता में जिला पंचायत की सीईओ तपस्या सिंह परिहार काफी खुश नजर आ रही थीं और वह पत्रकारों के किए गए सवालों को नोट करती जा रही थीं।