मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
58 बार रक्तदान कर चुके समाजसेवी रक्तदानी अमित जैन का नागपंचमी पर्व पर चौरसिया समाज ने किया सम्मान

छतरपुर। जिला चौरसिया समाज द्वारा नागपंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। नगर के संस्कार वाटिका में चौरसिया समाज ने बड़े ही हर्ष के साथ यह त्यौहार मनाया। इस कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य करने वाले और 58 बार दान कर चुके रक्तदानी अमित जैन(रक्तवीर) को क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव के हाथो सम्मानित किया गया।
अमित जैन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम अपने शरीर के हर अंग का दान नही कर सकते पर निरंतर बनने वाले रक्त का दान हम कर सकते है। यह किसी फैक्ट्री में नही बनता और न ही इसे पैदा किया जाता है। इस लिए हम सभी को पीड़ित-जरूरतमंदों के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।