स्वतंत्रता दिवस परेड रिहर्सल का पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा किया गया निरीक्षण
नवीन गठित पुलिस बैंड प्लाटून एवं पुलिस परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

छतरपुर। दिनांक 15 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रीय सलामी, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु पुलिस परेड ग्राउंड में रिहर्सल भी निरंतर की जा रही है।
पुलिस परेड हेतु प्लाटून के साथ-साथ पृथक से पुलिस बैंड प्लाटून का भी गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।
परेड निरीक्षण उपरांत पृथक पृथक प्लाटून का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस बैंड प्लाटून का विशेष निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा परेड कमांडर एवं समस्त प्लाटून कमांडरों एवं परेड में उपस्थित बल को निर्धारित साफ सुथरी वेशभूषा, पंक्तिबद्ध मार्च, एवं कमांड, हर्ष फायरिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। परेड रिहर्सल एवं निरीक्षण में रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार प्रभा सिलावट एवं जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल एनसीसी प्लाटून सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।