दो अज्ञात सहित 8 फरार आरोपियों पर 23 हजार रूपए का नगद पुरस्कार घोषित

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने छतरपुर जिले के अंतर्गत दो अज्ञात सहित 8 फरार आरोपियों पर 23 हजार रूपए का नगद पुरस्कार घोषित किया है। जो अपराध घटित करने के बाद से है। आरोपी राज उर्फ अंकुश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मउसहानियां थाना नौगांव, दीपेन्द्र उर्फ डीपी उम्र 25 वर्ष निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर, हसीब उर्फ रंगीला उम्र 19 वर्ष थाना कोतवाली छतरपुर, अमन मोटा नारायणपुरा रोड छतरपुर पर 5 हजार रूपए, सुदामा राजपूत उर्फ रानी उम्र 48 साल सौरा रोड छतरपुर, भुन्नू यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सलैया थाना चंदला पर 5 हजार रूपए और थाना नौगांव में पंजीबद्ध अपराध में फरार एक अज्ञात आरोपी पर 8 हजार रूपए एवं थाना राजनगर में पंजीबद्ध अपराध में फरार एक अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार घोषित किया हैै। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक छतरपुर का अंतिम निर्णय मान्य होगा।