छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
दलित परिवार पर आई आफत, दो दिन पहले 14 वर्षीय पुत्र की मौत के बाद घर आग से जलकर राख

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत किशोरगंज में दलित परिवार पर आफत दो दिन पहले मुकेश का 14 वर्षीय पुत्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी पूरा परिवार गम में था आज रात्रि 11 बजे करीब घर मे अचानक आग लग गई घर मे आग लगने से गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है दलित परिवार अब दाने दाने को मोहताज हो गया है। दलित परिवार पहले से ग़रीबी में जीवन यापन कर रहा था अब दो दो आफत एक साथ आ जाने से पूरा परिवार परेशान हैं जैसे ही 100 डायल को आग की खबर लगी 100 डायल के कर्मियों ने दमकल को सूचना दी दमकल कर्मियों ने रात्रि में आकर आग पर काबू किया लेकिन तब तक घर जलकर खाक को गया।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)