बड़ी खबर: काले हिरण का शिकार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। सागर के दक्षिण वन मंडल की सुरखी बीट में भिलैया के जंगल में काले हिरण का शिकार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना, शनिवार को सुरखी बीट के भिलैया जंगल में कुछ लोगों ने काले हिरण का शिकार किया। शिकारी जंगल में हिरण के मांस को काट रहे थे, तभी वन विभाग को मुखबिर से इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उनकी उपस्थिति का आभास होते ही आरोपी जंगल में भागने लगे।
हालांकि, वन विभाग के चौकीदार ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिससे हाथापाई हो गई। इस झड़प में चौकीदार और आरोपी दोनों को चोटें आईं। वन विभाग ने मौके से हिरण का मांस और शिकार में इस्तेमाल किए गए औजार भी जब्त कर लिए हैं।
वन विभाग की कार्रवाई: मौके पर गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमजद पिता मुनव्वर खान निवासी सुरखी के रूप में हुई है। वन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर ढाना वन कार्यालय में वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वन विभाग के रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपी व्यक्ति फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
वन विभाग की टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। काले हिरण का शिकार भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है, और वन विभाग इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण की दिशा में सतर्कता और कड़ी निगरानी की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। वन विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
(सागर ब्यूरो चौधरी शशि कुमार कुर्मी)