मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

लवकुश जयंती पर हुए कार्यक्रम, निकाली गई विशाल शोभायात्रा

गढ़ाकोटा। रहली विधानसभा क्षेत्र का लव कुश धाम मे भगवान श्री राम के वंश पुत्र भगवान लवकुश जी के जन्म दिन को कुशवाहा समाज के लोग लव कुश जन्म जयंती के रूप में सदियों से मनाते आ रहे हैं।

इसी क्रम में रहली विधानसभा क्षेत्र के समस्त कुशवाहा भाइयों ने रहली के पंडलपुर रहली स्थित गायत्री मंदिर में एकत्रित होकर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली यह शोभा यात्रा नगर भ्रमण के उपरांत काछी पिपरिया लव कुश धाम पहुंची जहां सैकड़ो की संख्या में कुशवाहा समाज की लोग एकत्रित हुए माननीय पंडित गोपाल भार्गव रहली विधायक को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया आयोजन करता एवं समस्त जनमानस ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया, उपरांत गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों ने भार्गव जी की शान में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य निर्माण कार्य जनहित एवं विकास के कार्यों का बखान किया।https://youtu.be/mvbHN440krk?si=MJAzmytxOrI1nwiI

चर्चित काछी पिपरिया ग्राम की हनुमान जी के गदा के आकार के समान पहाड़ी पर लव कुश धाम का निर्माण आज से लगभग 4 वर्ष पूर्व पंडित गोपाल भार्गव पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान रहली विधानसभा क्षेत्र विधायक के कर कमल से भूमि पूजन किया गया था, जिसकी वास्तविक स्थिति यह है कि लव कुश धाम तक पहुंचाने के लिए सीसी मार्ग का निर्माण, सामुदायिक भवन पौधारोपण एवं वृक्षारोपण स्थल पर किया जा सका है, पिलर के गड्ढे खोदे जा चुके हैं, शेष निर्माण कार्य कछुए की गति के अनुसार हो रहा है।

पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक के अनुसार झिरे कम होने के कारण पूर्ण रूपेण मदद करने में कठिनाई आ रही है फिर भी यथासंभव पूर्ण सहयोग एवं मदद मंदिर निर्माण के लिए किया जाएगा, कुशवाहा समाज के लिए एक यक्ष प्रश्न है कि रहली विधानसभा में इतनी बड़ी समाज होने के उपरांत भी 4 वर्षों में मात्र लव कुश धाम में पिलर की गड्ढे ही खोदे गए हैं, मंचासीन होने की होड़ फोटो खिंचवाने की ललक कुशवाहा समाज के हर कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा, देखी जाती है जो एक अच्छी बात है, कुशवाहा समाज के लोग यदि चाहे तो आर्थिक एवं सामग्री दान कर लवकुश धाम का निर्माण कार्य पूर्ण करने साथ ही स्थल विकसित करने में सहयोग कर सकते हैं, अब यह कुशवाहा समाज के ऊपर निर्भर करता है।

(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button