छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मतदाताओं को जागरूक करने स्टेडियम से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
बृहद मानव श्रृंखला बनाकर वोट देने मतदाताओं को किया प्रेरित

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में विधानसभा निर्वा. 2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने वॉकाथन कार्यक्रम किया गया , यह कार्यक्रम स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत छतरपुर शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में किया गया है,मंचीय कार्यक्रम में नए वोटर्स का पौधा सौंपकर सम्मान किया गया। मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। बृहद मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। वोटर्स को प्रेरित करने आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। वॉकाथन के तहत स्टेडियम प्रांगण से पैदल चल कर छत्रसाल चौक होते हुए,महल रोड, पुलिस लाइन से वापस स्टेडियम मतदाताओं से 17 नवंबर को वोट डालने को अपील की गई।