गुड गवर्नेंस और नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में सुविधाओं का हुआ विस्तार, कलेक्टर के निर्देश पर साइन बोर्ड एवं शिकायत पेटी लगाई गई
कलेक्ट्रेट में होने वाले कार्यों और शासकीय योजनाओं की जानकारी को किया गया डिस्प्ले, आम जनता के बैठने और पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं में हुआ विस्तार

छतरपुर। आम नागरिकों को गुड गवर्नेंस और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर एवं विभिन्न शाखाओं के साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी अंकित की गई है। इसके साथ ही संपूर्ण कार्यालय सहित सूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारियों की विधिवत जानकारी के लिए साइनेज बोर्ड लगाया गया है ताकि आम जन बिना किसी से पूछे अपने काम से संबंधित कक्षों तक पहुंच सके।
इसके अलावा सभी कक्षों के बाहर बोर्ड डिस्प्ले होने से शाखा में होने वाले काम काज और प्रभारी का नाम नंबर अंकित किया गया है और राजस्व विभाग के सिटीजन चार्टर जिसमें सेवा की समय सीमा की प्रदायगी का विवरण डिस्प्ले किया गया है। इसके अलावा जनता की समस्याओं के निवारण के लिए शिकायत पेटी लगाई गई है। जिसे प्रत्येक गुरुवार को शाम 5 बजे खोली जाती है। कार्यालय में बैठक, स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाया गया है। ताकि जिले के दूरदराज से आने वाले नागरिकों को गुड गवर्नेंस का वास्तवित सकारात्मक माहौल मिल सके।