शासकीय महाविद्यालय में जन्माष्टमी पर्व पर झांकी, व्याख्यान माला कार्यक्रम

गढ़ाकोटा। सागर जिले के गढ़ाकोटा मंदिरों, शासकीय और निजी विद्यालयों, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा सहित गढ़ाकोटा नगर एवं ग्रामीण अंचलों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व धूमधाम हर्षोल्लास एवं शोभायात्रा चल समारोह का आयोजन कर
मनाया गया। समस्त समाजो मैं घर घर भगवान श्री कृष्णा का पूजन अर्चन कर यादव समाज गढ़ाकोटा द्वारा विशाल और भव्य शोभा यात्रा के माध्यम से पूरे नगर में ऐतिहासिक रूप से पर्व मनाया गया।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में व्याख्यान माला और झांकी सजाने का कार्यक्रम किया गया शासकीय एवं निजी विद्यालयों में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अत्यंत मनमोहक और सुंदर झांकियां के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया , शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं आदर्श और उनके द्वारा दिए गए गीता उपदेश एवं संदेश का वर्णन किया गया , यह प्रथम वर्ष है जिसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निजी एवं शासकीय विद्यालय महाविद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाने के आदेश दिए गए थे।
इसके संबंध में विभिन्न कार्यक्रम हुए और श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई, कुछ विद्यालयों में आगामी दिनों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया जाएगा। गढ़ाकोटा सीएम राइज साबूलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में बहुत ही भव्य तरीके से त्यौहार मनाया गया। श्री कृष्ण प्रणामी प्राणनाथ मंदिर शाखा गढ़ाकोटा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें एक पेड़ भगवान श्री कृष्ण के नाम कार्यक्रम के माध्यम से कदम के वृक्ष का पौधा रोपण भी किया गया.
गढ़ाकोटा पत्रकार संघ के समस्त पत्रकार साथी शासकीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार शंभू चौरसिया, पत्रकार निलेश चौरसिया, पत्रकार नितिन साहू ,पत्रकार शिवलाल आठ्या, पत्रकार देवी प्रसाद साहू ,पत्रकार श्रीराम साहू ,पत्रकार शशि चौधरी आदि बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे, जन्माष्टमी महापर्व की खबर एकत्रित की।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)