जो निर्दोष है वो अब क्या करें, पुलिस के नोटिस से हड़कंप ?
SP अगम जैन ने निर्दोषों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए निष्पक्ष और वीडियो फुटेज आधारित कार्यवाही का आश्वासन दिया है

छतरपुर। कोतवाली कांड के 8 दिन बाद कई लोगों के घर पहुंचे नोटिस। अपराध में शामिल होने की वजह से अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराने के नोटिस और अपराध में शामिल होने की वजह से विवेचना में उनकी जांच का नोटिस पहुंच रहा है।
21 अगस्त को हुए कोतवाली कांड के बाद जब अचानक कुछ लोगों के घर कोतवाली थाने में अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के नोटिस पहुंच रहे है जिन्हे कलेक्टर कार्यालय से जारी किया गया है। लेकिन नोटिस मिलने वाले कई लोगों का कहना है की वो घटना के दिन या तो शहर में नहीं थे या अपने घर पर थे जिसकी CCTV फुटेज उपलब्ध है और पड़ोसी भी गवाही देने को तैयार है की उक्त समय पर वो उनके संपर्क में थे।
इस मामले में छतरपुर SP अगम जैन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके पर पहुंचे आवेदनों और साक्ष्यों को गंभीरता से जांचने और सही व निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है और CSP अमन मिश्रा को भी निर्देशित किया है की वो हर मामले की साक्ष्य और तथ्य आधारित जांच पड़ताल करें और जो भी लोग निर्दोष पाए जाए उनको क्लीन चिट दें।
कोतवाली कोतवाली पर मुस्लिम संविधान द्वारा हुए हमले में हुई FIR में 47 लोगों नामजद है और बाकी लगभग 100 लोग अज्ञात आरोपी है जिसमें 36 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके है और तमाम लोगों से अभी पूछताछ जारी है। SP अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर CSP अमन मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त घटना में शामिल लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर कर रहे है।