परवाह” अभियान के तहत ट्रैफिक वार्डन के नए बैच के एक सप्ताह प्रशिक्षण सत्र में यातायात प्रबंधन भीड़ प्रबंधन के विषय में दी गयी जानकारी, यातायात पुलिस के साथ ड्यूटी में की गई भागीदारी

छतरपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल, कार्यालय परिवहन आयुक्त ग्वालियर से जारी पत्र के पालन में छतरपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 “परवाह” थीम दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक के अंतर्गत सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं।
ट्रैफिक वार्डन के नए 25 सदस्यीय बैच की सड़क सुरक्षा के एक सप्ताह के प्रशिक्षण सत्र में यातायात प्रशिक्षण, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हेतु यातायात व्यवस्था में सहयोग, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, जन जागरूकता, यातायात प्रशिक्षण, फील्ड तैनाती का प्रशिक्षण हुआ। कल दिनांक 31 जनवरी 2025 को साप्ताहिक प्रशिक्षण का समापन है। फील्ड तैनाती के दौरान सभी नए बैच के 25 ट्रैफिक वार्डन ने चौराहा बाजार मार्गो में यातायात पुलिस ड्यूटी में भागीदारी की। यातायात नियमों का पालन, रोको टोको अभियान के तहत ड्यूटी में भागीदारी की गई।