मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली
शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम शहीदो को दी श्रद्धांजलि

सिंगरौली। आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के समस्त पुलिस थाना/ईकाइयों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिला सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त बल उपस्थित रहे। इसी प्रकार, जिले के समस्त थाना एवं चौकियों में भी दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।