विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर करें परीक्षा की तैयारी : डॉ० घनश्याम भारती
पीएम श्री शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में कैरियर काउंसलिंग तथा तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

शाहपुर/ सागर। पीएम श्री शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार कैरियर काउंसलिंग तथा तनाव प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती थे। कार्यशाला का संचालन श्रीमती कृतिका चौबे ने किया। आभार संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीलू जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने मुख्य वक्ता डॉ० घनश्याम भारती का शाॅल, श्रीफल से स्वागत किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ० घनश्याम भारती ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव रहता है। इस तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थी मन लगाकर नियमित रूप से परीक्षा की तैयारी करें। कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार कैरियर के अवसरों की तलाश करें तथा अपने अनुकूल आगे की कक्षाओं में विषय चयन कर प्रवेश लें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दीं।
कार्यशाला के अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉ० राजेंद्र खरे ने भी तनाव प्रबंधन तथा कैरियर उन्नयन संबंधी अपनी बात रखी। कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक बृजेश तिवारी, मोतीलाल कुर्मी ,राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।











