मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
घर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंक

मध्यप्रदेश। सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक युवक शिवराज लोधी का शव ग्राम पिपरिया चोदा स्थित उसके घर से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उस पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है जिससे मृतक शिवराज के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें थी।
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी के अनुसार घटना के दौरान मृतक की पत्नी मालती लोधी गांव में ही आयोजित भजन संध्या में गई थी। पत्नी जब रात करीब 9 बजे घर लौटी तो पति शिवराज को खून से लथपथ कमरे में पड़ा देखा। पत्नी ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। एसडीओपी शिखा सोनी के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया हत्या का है। घटना को लेकर एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
(सागर ब्यूरो शशि कुमार कुर्मी )