हनुमान जी का प्रसाद प्राप्त कर छात्रों के खिले चेहरे
श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संस्कृत विधालय के छात्रों को राघवेन्द्र दास जी ने किए वस्त्र दान

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ धार्मिक नगरी मे 21 सितम्बर से सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है आयोजन से पूर्व श्री संकट मोचन जगन्नाथ धाम स्थित श्री गरुड़ध्वज संस्कृत विद्यालय एवं वेद विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को युवराज महंत डॉ राघवेश दास वेदान्ती जी महाराज श्री धाम अयोध्या द्वारा छात्रों के उपयोगी कुर्ता धोती अपनी ओर से वितरित किया। हनुमान उपासक तथा श्रीमद् भागवत कथा कमेटी के विषेश कार्यवाहक विमलेन्द्र प्यासी जी ने बताया की महाराज जी समय समय पर छात्रों के सुचारु शिक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग देते रहते हैं। छात्रों ने गुरु जी द्वारा हनुमान जी का प्रसाद स्वरूप वस्त्र प्राप्त कर हर्षित हुए सभी छात्रों ने स्वस्तिवाचन करते हुए महाराज जी का वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाराज जी के स्तुत्य कार्य के लिए प्रबंधक पं जगदीश प्र त्रिपाठी राजा, पं प्रमोद मिश्रा,पं केशवानंद तिवारी, डॉ अनिल मिश्रा,विमलेन्दु पयासी, अनिल शर्मा, मदनलाल ग्रोवर,ब्रह्ममूर्ति तिवारी,विपिन सोनी, अवधराज तिवारी, रामनारायण गर्ग, मनोज गुप्ता, ओ पी तिवारी,सुरेन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मण पांडेय, संदीप मिश्रा, जमुना गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, लक्ष्मण यादव, अजीत पांडेय, अरुण मिश्रा, कुंजीलाल गुप्ता, वेदाचार्य पं राकेश उरमलिया,प्राचार्य पं कृष्णदास पांडेय, आचार्य पं ऋषिकेश मिश्रा, व्यवस्थापक पं शिवकुमार तिवारी सहित अन्य सदस्यों महाराज जी के स्तुत्य कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)