श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण तरह तरह से भक्तो ने दिखाई रुचि
केशवानन्द तिवारी जी के पुत्र भक्तो मे ईश्वर के लिए प्रेरणा व धार्मिक कार्यों मे रुचि बढाने का कार्य कर रहे

मध्यप्रदेश। कटनी जिले अंतर्गत विजयराघवगढ़ के आयोजन मे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट ने विजयराघवगढ़ संकट मोचन आश्रम मे होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा मे रुचि दिखाते हुए कथा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर आमंत्रित बैनर पोस्ट व शोसल मिडिया आति तरह तरह से भक्तो को सूचना प्रदान की जा रही है।
धार्मिक कार्यों मे रुचि रखने वाले कैमोर नगर परिषद के विकास पुरुष माने जाने वाले जन प्रतिनिधि अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कैमोर मे जगह जगह बैनर लगा कर श्रीमद् भागवत कथा का प्रचार-प्रसार कर भक्तो को आमंत्रित कर रहे हैं। हालाकि भक्तो को प्रेरणा देने और जागरूक करने का कार्य केशवानन्द तिवारी जी के पुत्र बृम्हमूर्ती तिवारी कर रहे हैं ईश्वर के प्रति प्रेरणा और धार्मिक कार्यों मे भक्तो की रुचि बढाने का कार्य कर रहे हैं।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)