एसपी अगम जैन ने पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं, एवं ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
ई-लर्निंग सेंटर के विस्तारीकरण हेतु निर्माणाधीन कक्ष का किया निरीक्षण, छात्र-छात्राओं से वार्ता कर जानी शैक्षणिक स्थिति

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आकर पुलिस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, रेडियो शाखा, वाहन शाखा, सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। फर्नीचर एवं भवन चेक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस लाइन में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण पश्चात पुलिस लाइन में संचालित ई लर्निंग लाइब्रेरी विस्तारीकरण हेतु निर्माणाधीन कक्ष का निरीक्षण किया गया। फर्नीचर इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा पुलिस परिवार के छात्रों एवं छात्राओं के अध्ययन हेतु पूर्व में स्थापित ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम के संबंध में वार्ता की गई, शैक्षणिक स्थिति जानी गई। ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी में उपस्थिति पंजी., अध्ययन हेतु पाठ्य पुस्तकें, कंप्यूटर सिस्टम, संसाधन का निरीक्षण करते हुए अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से अध्ययन हेतु अन्य आवश्यकताएं भी पूछी गई। उपकरणों व संसाधनों को अपडेट करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया।
पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी जगमोहन सिंह, रेडियो शाखा प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, सीसीटीएनएस प्रभारी उपनिरीक्षक ओम शंकर सिंह, वाहन शाखा प्रभारी एमटीओ ओमप्रकाश विश्वकर्मा एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।