मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार में निरंतर चल रहे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
कवि सम्मेलन में कवियों ओज, हास्य व श्रृंगार रस से किया सराबोर

छतरपुर। शहर में श्रवण द्वादशी से शुरू हुए मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर चल रहा है जिसका लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं।
समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि बुंदेलखंड की धार्मिक,सामाजिक संस्कृति में जलबिहार का अपना अलग महत्व है उसी परंपरा को संजोकर रखने का प्रयास निरंतर मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति कर रही है जहां एक ओर भक्तों को कई मंदिरों के विमानों के दर्शन हो रहे हैं वहीं दूसरी लोग मेले का आनंद लें रहे हैं साथ ही जलबिहार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें अनेक कलाकारों की कला से शहरवासी रूबरू हो रहे हैं। विगत रोज मेला मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न शहरों से आए ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपने कविता पाठ से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया।
इन कवियों में श्रीप्रकाश पटैरिया के संयोजन व राणा मुनि प्रताप हाथरस के संचालन में गिरीश विद्रोही नाथद्वारा, रवि चतुर्वेदी सतना, रविन्द्र रवि ग्वालियर, अभिराम पाठक छतरपुर,अमित शुक्ला रीवा, शिवम् हथगामी फतेहपुर, रुद्रप्रताप रुद्र ने ओम, हास्य व श्रृंगार से परिपूर्ण कविता पाठ किया । कवि सम्मेलन में डीआईजी ललित शाक्यवार ने पधारकर उद्बोधन के साथ साथ कविता पाठ किया एवं महाआरती में छतरपुर नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा शामिल हुए।
जलबिहार महोत्सव में आर्केस्ट्रा आज, 22 को लोकगीत, 23 को भजन संध्या-
पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि 21 सितंबर को मेला जलविहार मंच से आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध गायक बाॅलीवुड सिंगर रीत मिश्रा व साथी कलाकारों के द्वारा फिल्मी गानों को सुनाया जाएगा एवं डांस का पर्फोर्मेंस भी होगी । 22 सितंबर को जयप्रकाश पटैरिया एंड पार्टी के द्वारा बुंदेली लोकगीत, 23 सितंबर को भजन संध्या होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक खनिज देव सिंह चौहान व आगणदम-बागणदम गाने से प्रसिद्धि पा चुकी कविता शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगी। समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से विमानों के दर्शन करने व कार्यक्रम का आनंद लेने का आग्रह किया है।