मध्यप्रदेशशहडोलशहडोल संभाग

पुलिस अधीक्षक की साफ छवि कों धूमिल करने में लगे कुछ सिपहसालार

मध्यप्रदेश। शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की दबंग और ईमानदार छवि की हर ओर सराहना हो रही है, पर कुछ सिपहसालारों की वजह से खाकी की छवि भी धूमिल हो रही है। इन दिनों धनपुरी और अमलाई थाना अंतर्गत क्षेत्र में जुआरियों ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं।

धनपुरी थाना अंतर्गत इमाम बाड़ा के पीछे रिलायंस टाॅवर के पास कमरे में चल रहा जुआ, सूत्रों के अनुसार अमीन नामक युवक बेखौफ़ होकर कमरे में खिला रहा जुआ रोजाना 8 से 10 हजार की निकल रही नाल। रोजाना रात 8 बजे से देर रात तक चलता है घोड़ी का खेल आसपास के युवा खिलाड़ी बड़ी संख्या में फरमा रहे हैं शिर्कततो वही दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि अमलाई थाना अंतर्गत उस्लापुर में आसु एवं सोनी की जोड़ी जमकर दौड़ा रही घोड़ी।

रोजाना दोपहर से लेकर ढलती शाम तक चलता है जुऐं का खेल यहाँ भी जमकर निकल रही नाल यहाँ भी घोड़ी के खेल पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही अमलाई पुलिस अब देखना यह है कि प्रशासन इन दोनों फड़ों पर कब तक नकेल कसने में कामयाब होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button