दबंगो ने अधेड़ को लाठी डंडो और कुल्हाड़ी मारकर किया जख्मी
पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

छतरपुर। जिले के सटई थाना अंतर्गत पड़रिया चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुरा निवासी धम्मू प्रजापति पिता किशोर प्रजापति उम्र 45 साल ने एसपी ऑफिस में आवेदन देते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है।
घटना बीते दिनों 30 तारीख को दोपहर 3:00 की है जब वह अपने खेत की बारी के किनारे लगे चारे को पटा रहा था तभी एक अंडा का पेड़ उससे गलती पट गया उसी के पास बगल के खेत बाला मुन्नी प्रजापति और महेश प्रजापति आए और बोले पेड़ क्यों पटा दिया मे बोला गलती से पट गया जिसके बाद दोनों मुझसे गाली गलौज करने लगे जब मेने गाली देने से मना किया तो महेश जो की हाथ में कुल्हाड़ी लिए था उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे मेरे बाए आंख के ऊपर माथे पर चोट आई है और फिर मुन्नी प्रजापति ने भी लाठी डंडों से पीटा।
पीड़ित धम्मू प्रजापति ने बताया जब वह चिल्लाया तो मेरा बड़ा भाई मिही लाल प्रजापति और नत्थू प्रजापति आ गए जिन्होंने देखकर मुझे बचाया उन लोगों को दबंगो द्वारा भी धमकी दीं गई की जान से मार देंगे पीड़ित ने यह भी बताया कि जब पड़रिया चौकी मे शिकायत करने गया तो उसके अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी इसलिए अब वह जिला अस्पताल में अपना इलाज कर रहा है और एसपी ऑफिस में आवेदन देते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।