छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

भक्तों की झोली भरतीं हैं मां बघराजन, छतरपुर शहर के प्राचीन मंदिर से जुड़ी हजारों लोगों की आस्था

मध्यप्रदेश। छतरपुर शहर में यूं तो अनेकानेक देवी देवताओं के मंदिर विद्यमान है जो श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं ये मंदिर सैकड़ो साल पुराने हैं मंदिरों की श्रृंखला में शहर के बाईपास रोड पर फोर लाइन के समीप छतरपुर शहर में ऊंचे आसन पर बिराजतीं है मां बगराजन। मां बगराजन देवी मंदिर छतरपुर का एक सुंदर, रमणीक व सिद्ध प्राचीन मंदिर है जिसमें छतरपुर शहर के साथ-साथ दूर-दूर के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं। मां बघराजन कई परिवारों की कुलदेवी के रूप में भी पूजी जातीं हैं।

इस मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है यहां पर माता की स्वयंभू प्रतिमा है मान्यता है कि छतरपुर के महाराज को देवी माता ने स्वयं दर्शन देकर मंदिर बनाने का आदेश दिया था जिसका पालन करते हुए राजा ने यह मंदिर बनवाया था उसके बाद धीरे-धीरे लोगों की श्रद्धा जुड़ती गई जो भक्तों की झोली भर रही है।

मंदिर परिसर में बघराजन मंदिर के साथ-साथ श्री राम दरबार, भगवान भोलेनाथ, हनुमान जी एवं अन्य मंदिर भी हैं पीछे की ओर मां महिषासुरमर्दिनी दुर्गा की प्रतिमा चट्टान पर सुशोभित है वही एक विशालकाय चट्टान है जिसके नीचे से लेटकर निकलने का स्थान है कहा जाता है कि इस चट्टान के नीचे से निकलने पर माता उस भक्त की बाधाओं को दूर करतीं हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक वातावरण में मां बगराजन मंदिर परिसर में गौशाला, सुंदर बगीचा व रमणीक परिसर है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है । वैसे तो हमेशा ही मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं लेकिन चैत्र व शारदीय नवरात्रि में इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। यही स्थान प्रवचन,सत्संग, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए भी सर्वसुविधायुक्त है।

ट्रस्ट संभाल रहा मंदिर की व्यवस्थाएं-
जनवरी 2024 में मंदिर की व्यवस्था एवं रखरखाव हेतु एक ट्रस्ट का गठन हो चुका है जो कि श्री श्री 1008 मां बघराजन देवी जी पब्लिक ट्रस्ट छतरपुर के नाम से है । लगभग 1.447 हैक्टेयर में फैले विशाल मंदिर परिसर में वर्ष भर अनेकों धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते रहते हैं । वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार व नव निर्माण चल रहा है।

मां बघराजन देवी मंदिर ट्रस्ट ने समस्त श्रृद्धालुओं से आग्रह किया है कि जो लोग भी मंदिर के निर्माण में या व्यवस्था में अपना तन मन धन से सहयोग करना चाहते हैं वे ट्रस्ट से संपर्क कर अपना सहयोग प्रदान कर रशीद प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने कार्यक्रम भी उक्त परिसर से कर सकते हैं। आगामी 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को मंदिर में सुबह से हवन होगा तत्पश्चात कन्या भोज व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रसाद ग्रहण करने व सहयोग करने हेतु मां बघराजन देवी जी पब्लिक ट्रस्ट छतरपुर ने सभी को आमंत्रित किया है ।

(लेखक- पं. सौरभ तिवारी छतरपुर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button