SBI बैंक के सामने से दिन दहाड़े ग्रामीण बुजुर्ग से 2 लाख 30 हजार की लूट

छतरपुर। जिले के राजनगर स्टेट बैंक के सामने दिन दहाड़े दोपहर लगभग 2 बजे के लगभग ग्रामीण बुजुर्ग से अज्ञात बाइक सवारों ने रुपयों से भरे थैले को लूट कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रानीपुरा ग्राम पंचायत डुमरा निवासी लगभग 70 वर्षीय आशाराम पटेल अकेले बस से राजनगर आये हुए थे जहां उन्होंने स्टेट बैंक पहुँचकर 2 लाख 35 हजार रुपए अपने खाते से निकाले, इस दौरान बुजुर्ग आशाराम ने उसमें से 5 हजार रूपए अपने जेब में रख लिए और बाकी रकम प्लास्टिक के थैले में पन्नी में रखकर रख लिए थैले में आधार कार्ड पासबुक सहित अन्य कागज रखकर वापिस जाने के लिए पैदल बस स्टेंड की तरफ जाने लगे तो इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवारों ने बुजुर्ग आशाराम से थैले को झटके से छीन लिया,और राजनगर की ओर मुख्य मार्ग से तीज़े से भाग गए, इस दौरान बुजुर्ग जोर से चिल्लाया लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार रफूचक्कर हो गए, मौके पर लोग के अनुसार उक्त बाइक सवार काले रंग की राइडर बाइक लिए थे जिसके पहियों में लाल रंग लगा हुआ था,जानकारी मिलने पर राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा पुलिस अमले के साथ मौके पर जब पहुँची जब आरोपी रफूचक्कर हो चुके थे।
जनचर्चा है कि राजनगर टी आई थाना है मगर यहाँ पर सब इंस्पेक्टर के हबाले ही चल रहा है जिससे थाना अंतर्गत हो रहे अपराधियों के होसले बुलंद है जो राजनगर की सुस्त पुलिस के बिना डर भए के बुजुर्ग के 2, लाख 30 हजार रुपये की लूट को अंजाम दे गए और आज तक थाना अंतर्गत हुई हत्याओ का खुलासा कर पाई पुलिस और न ही बीच बाजार में लाखों रुपये की सराफा ब्यापारी के यहाँ हुई चोरी का खुलासा कर पाई इतना जरूर है अगर कोई मुलजिम थाने में हाजिर होता है या फिर जनता की मदद से पकड़ा जाता है तो बरिस्ट अधिकारियों को गुमराह करते हुए बाह बाह जरूर लूटते है।











