मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
शारदेय नवरात्रि महापर्व मातेश्वरी नव दिवसीय स्थापना दर्शन

गढ़ाकोटा। जनकल्याण सुख शांति समृद्धि हेतु कुशवाहा परिवार द्वारा प्रतिवर्ष मां जगदंबा मंदिर मरहाहार दमोह में यज्ञ धार्मिक अनुष्ठान के साथ जवारे बोऐ जाते हैं नवरात्रि के 9 रात्रि दिन पूर्ण होने पर मरहा हार गांव में मां जगदंबा मंदिर पर आसपास के टोलो से मातृशक्ति एवं जन मानसो का सैलाब एकत्रित होकर जबारो का विसर्जन धूमधाम गाजे बाजो के साथ नृत्य एवं भगतो का गायन करते हुए करते हैं कन्या भोज कराया जाता है आस्था के साथ मे माता रानी की पूजा की जाती है कहते हैं जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत के साथ हाजिरी लगाकर मागता है माता रानी उसकी मनोकामना पूर्ण करती है।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल रिपोर्टर गढ़ाकोटा)