मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बड़ी खबर: बागेश्वर धाम गढ़ा में सनसनीखेज मामला घटित, चंदी माता पहाड़ पर मिला महिला का जला शव

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गढ़ा में चाँदी पहाड़ की चोटी पर चांदी माता के स्थान पर महिला का जला शव मिला मंदिर के पुजारी सुबह 5 बजे चंदी माता मंदिर में अगरबत्ती लगाने के लिए गए थे वहां पर एक महिला का शव जल रहा था महिला को कागजो से जलाया गया है पूजारी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर जाकर महिला का जला शव एवं राख को भरकर राजनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा महिला की बलि दी गई या महिला के साथ कोई और घटना घटित की गई उसके बाद महिला को मार कर जला दिया गया है इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना के संबंध कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि घटना धाम के पास की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर महिला का सन्धिद मामला का खुलासा होगा पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











