पत्नी वियोग में पति ने साड़ी से घर मे म्यारी से फाँसी लगाकर आत्महत्या की

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत जंगीपुरा (पथरगुवा) बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरत पिता धनीराम रैकवार उम्र 35 वर्ष ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार आठ दिन पहले पति पत्नी में विवाद हो गया था पत्नी पिंकी ने थाना बमीठा में रिपोर्ट की और पांच दिन पहले मायके खबर की मायके से लोग महिलाएं आई भरत से वाद विवाद करके पिंकी को बच्चों सहित अपने साथ लुवाले गए पत्नी को फोन से बात कर आने को कहा पत्नी आने को राजी नही हुई भरत रैकवार ने पत्नी के वियोग में रात्रि में घर की म्यारी से साड़ी का फंदा गले मे लगाकर फाँसी लगकर आत्महत्या कर ली सुबह उसकी मां ने देखा भरत अभी तक नहीं उठा कमरे में देखा तो भरत घर के अंदर फाँसी पर झूल रहा था मां नाती बबलू को बुलाया बबलू ने चाचा भरत रैकवार के फाँसी लगाने की सूचना थाना में दी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा भरत के दो लड़का दो लड़कियां है।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)