छात्रों के हितैसी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के रहते छात्रों को कभी परेशानी नही होगी: बाबू ग्रोवर
छात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाते हुए साईकल प्रदान की सरपंच बाबू ग्रोवर ने

कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत ग्राम पडखुरी सलैया मे शासकीय मिडिल स्कूल व हाईस्कूल मे हुआ साईकल वितरण। शासन की योजना अनुसार ग्रामीण छेत्र के छात्रों को स्कूल तक पहुचने मे असुविधा न हो इस लिए शासन द्वारा छात्रों को निशुल्क साईकल वितरण की जा रही है।
इसी तारतम्य मे पडखुरी सलैया मिडिल स्कूल व हाईस्कूल के शिक्षको ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे सरपंच बाबू ग्रोवर को आमंत्रित कर छात्रों को साईकल वितरित कराई ।सैकडो छात्रों को साईकल सौपते हुए उद्योगपति व चुनाव मुक्त पंचायत के सरपंच बाबू ग्रोवर ने अपने उद्बोधन मे कहा की मै सौभाग्यशाली हू आज इस मुकाम तक पहुचने मे मेरे माता पिता व बडे भाई विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आशिर्वाद मुझ पर है। आप लोगों के साथ खडा होकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिला पा रहा हू तो इससे बडा सौभाग्य कुछ नही मेरे लिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पडखुरी सलैया सरपंच बाबू ग्रोवर ने कहा की छात्राओं के हितैसी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के रहते किसी छात्र को कोई परेशानी नही होगी आप लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करे कोई भी जरूरत होगी वह पूरी की जाएगी श्री ग्रोवर ने यह भी कहा की स्कूल प्रबंधक छात्रों के प्रति सक्रिय भूमिका निभाए छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो छात्रों को अगर परेशानी हुई तो विधायक संजय सत्येंद्र पाठक खुद आकर छात्रों के हित मे खडे होगे।
छात्रों के खिले चहरे-
सरपंच बाबू ग्रोवर के शुभ हाथो से साईकल प्राप्त कर छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की बाबू ग्रोवर जी द्वारा आज हमारी समस्या दूर हुई हमे अब स्कूल तक पैदल नही जाना पडेगा। बाबू ग्रोवर जी द्वारा हमेशा हम छात्र हित मे कार्य किए जाते हैं।
(रिपोर्टर-शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)