मध्यप्रदेशछतरपुरनौगांवसागर संभाग
छतरपुर के बाद नौगांव थाने में एसडीएम विशा माधवानी पर FIR के लिए सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। दीपावली पर्व पर दर दर भटकने को मजबूर बेघर हुए 50 से अधिक रहवासियों ने छतरपुर के बाद नौगांव थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को SDM विशा माधवानी की शिकायत कर नियम विरुद्ध तरीके से कई परिवारों को बेघर करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर FIR दर्ज करने का ज्ञापन सौंपा है। राकेश यादव, अशोक यादव, शिवम यादव, भुनेंद्र कुमार प्रजापति, जगदीश सिंह परमार, राजू पाल, हरिशंकर पटेल, देवेंद्र पाल, राजा प्रजापति, नाथू अहिरवार, मनोज सेन सहित आधा सैकड़ा बेघर हुए पीड़ितों ने नियम विरुद्ध तरीके से आदेश जारी करने का आरोप लगाया है।











