छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
निर्भया मोबाइल ने मेला जलविहार में परिजनों से बिछड़ी दो बालिकाओं को सुरक्षित किया परिजनों के सुपुर्द

छतरपुर। निर्भया पुलिस महिलाओं एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। बाजार , सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, उपचार केंद्र, धार्मिक स्थल, मेला इत्यादि में भ्रमणशील है।
छतरपुर नगर के मेला ग्राउंड में मेला जलविहार कार्यक्रम आयोजित है। रात्रि में दो बालिकाएं एक 4 वर्ष की एक 9 वर्ष की जो अपने परिजनों से पिछड़ गई थी, निर्भया मोबाइल ड्यूटी में उपनिरीक्षक प्रियंका चतुर्वेदी एवं निर्भया पुलिस टीम को सूचना मिलते ही बालिकाओं को स्नेह पूर्वक संरक्षण में लिया गया, पुलिस सहायता केंद्र से अनाउंसमेंट करवाया गया। मेला की सभी दुकानें एवं गलियों का भ्रमण किया गया। परिजन जो अपनी बालिकाओं को ढूंढ रहे थे, मिले। निर्भया मोबाइल द्वारा पुष्टिकर सुरक्षित सुपुर्द किया गया।